हे भगवान घोर कलयुग, काशीवासी पति ने ही करवा दिया पत्नी का ज़बरदस्ती गर्भपात
अखिलेश सैनी
बलिया। पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही जबरिया गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मींद जगी है। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सोनपुरवा खुर्द निवासी अनू सिंह पुत्री स्व. तारकेश्वर सिंह की शादी वर्ष 2012 में हरिनगर कालोनी चदुवां छित्तूपुर कैंट वाराणसी के रहने वाले दुष्यंत सिंह उर्फ विक्की सिंह पुत्र राजेश सिंह से हुई थी।
शादी के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में ससुरालियों ने अनू को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मायके से एक लाख रुपये मंगाने के लिए अनू को विभिन्न तौर तरीकों से परेशान किया जाने लगा। हद तो तब हो गयी, जब दरिंदों ने अन्नू का जबरिया गर्भपात करा दिया। पीड़ित अन्नू ने पति दुष्यंत सिंह, ससुर राजेश सिंह, सास सुशीला देवी व ननद अंजली तथा नेहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 313, 316, 504 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करायी।