तेज बहादुर का पर्चा रद्द होना, तानाशाही का सबूत, वाराणसी में चुनाव नही मज़ाक हो रहा है – राज्य सभा सांसद संजय सिंह

ए जावेद

वाराणसी. 01 मई 19, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा हैं कि “वाराणसी में चुनाव हो रहा हैं या मजाक? जब आतंकी, माफिया, गुंडे, अपराधी सभी चुनाव लड़ सकते हैं तो सेना का जवान तेज बहादूर क्यो नहीं चुनाव लड़ सकता हैं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि “मोदी जी सत्ता पर काबिज़ होने के लिये पूरे देश मे अपने ताकत का दुरुपयोग करते हुए चुनावी प्रक्रियाओं को प्रभावित कर रहें हैं। साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये मोदी जी लगातार इस प्रकार की बयानबाजी कर रहें हैं जिससे खुलेआम आदर्श चुनाव संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं, ताजा उदाहरण बंगाल के बयान को लेकर देखा जा सकता है,जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के संपर्क में रहने की बात कही और चुनाव आयोग मौन हैं।”

जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह ने स्थानीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए मोदी जी के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शाम 06:15 पर नोटिस पकड़ाते हुए तेज बहादुर से कहा गया कि सुबह 11 बजे तक BSF और निर्वाचन आयोग से अनापत्ति पत्र लेकर आइये, जबकि उन्होंने हलफनामा दाख़िल किया, और तय समय में तेज बहादुर द्वारा जवाब दाखिल किया गया था जिसे अस्वीकार करते हुए नामांकन रद्द कर दिया गया अर्थात किसी भी तरह नामांकन रद्द करना मकसद था। इस प्रकार के तानाशाही से लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुँचाया जा रहा हैं। उपरोक्त बाते आज एक प्रेस विज्ञप्ति के मंध्यम से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कही है.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *