दाइश के कृत्य का धर्म और इस्लामी शरिआ से कोई संबंध नहीं है, बल्कि यह एक आतंकवादी गुट है – मिस्र के मुफ़्ती
दाइश से इस्लामी शब्द हटाने का फ़त्वा
मिस्र के मुफ़्ती ने पश्चिमी मीडिया से दाइश के परिचय के लिए इस्लामी सरकार शब्दावली का इस्तेमाल जल्द से जल्द रोकने की मांग की है। मिस्र के मुफ़्ती शैख़ शौक़ी अल्लाम ने एक टीवी इंटर्व्यू में इस बात का उल्लेख करते हुए कि मिस्र के फ़त्वा केन्द्र ने दाइश के लिए इस्लामी शब्द के इस्तेमाल की ओर से आरंभ में सचेत किया था, कहा कि दाइश के आतंकवादी कृत्य को इस्लाम और मुसलमान से न जोड़ा जाए और कुछ पश्चिमी मीडिया दाइश के संबंध में इस्लामी सरकार शब्दावली का इस्तेमाल जल्द से जल्द रोके और इसके बजाए दाइश को आतंकवादी संगठन कहे।
शैख़ अल्लाम ने इस बात से सचेत करते हुए कि पश्चिमी मीडिया द्वारा इस्लामी सरकार शब्दावली के इस्तेमाल से इस्लाम के संबंध में विश्व के अन्य राष्ट्रों के मन में भ्रान्ति पैदा होगी, कहा कि इस बात को समझना चाहिए कि दाइश के कृत्य का धर्म और इस्लामी शरिआ से कोई संबंध नहीं है, बल्कि यह एक अपराधी व आतंकवादी गुट है।