राम मंदिर पर सियासत और नही मिली राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य को प्रधानमंत्री के मंच पर जगह
करिश्मा अग्रवाल
फैजाबाद. राम मंदिर के नाम पर सियासत का माहोल गर्म है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या और अंबेडकर नगर के बीच फैजाबाद के गोसाईंगंज के मया बाजार इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसी क्रम में मंच पर जगह नहीं मिलने से राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व सांसद डॉ रामविलास वेदांती ने नाराजगी जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि न्यास का सदस्य होने के कारण मुझे मंच पर जगह नहीं दी गई है।
इससे पहले रामविलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में गाय दिखाई देती है, गधे कहीं नहीं दिखते। हिंदू धाम में कोई गधा नहीं है, योगी आदित्यनाथ के साथ जरूर कुछ गधे चलते हैं। शायद उनकी दृष्टि में वह गधा दिखाई दिया होगा, इसीलिए उन्हें हिंदू धाम में गधे दिखाई देते हैं। बता दें कि पीएम मोदी अयोध्या से करीब 25 किमी दूरी पर रैली को संबोधित किया। फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह और अम्बेडकरनगर के प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा के समर्थन में जन सभा को संबोधित किया।