तो क्या बगदादी के खिलाफ दाइश कमांडर कर सकते है विद्रोह
उत्तरी इराक़ के करकूक में दाइश के कई कमांडरों ने अलबग़दादी का आदेश मानने से इन्कार करते हुए उसके विरुद्ध विद्रोह कर दिया है। सूमरिया न्यूज के अनुसार करकूक में दाइश के कई कमांडरों ने स्वयंभू ख़लीफ़ा अबूबक्र बग़दादी का आदेश मानने से इन्कार करते हुए अलक़ाएदा प्रमुख अज़्ज़बहेरी के साथ सहयोग करने की घोषणा की है। सूत्रों का कहना है कि इसका मुख्य कारण इराक़ी सैन्य बलों की प्रगति के मुक़ाबले में दाइश को होने वाली हालिया पराजय है। दाइश के यह कमांडर बग़दादी की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि दाइश प्रमुख बग़दादी के ही कारण उन्हें इराक़ी सेना के हाथों कई स्थानों पर पराजय मिली और उनके नियंत्रण वाले बहुत से क्षेत्र निकल गए।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि स्थिति यह हो गई है कि वहां पर किसी भी समय बग़दादी के वफ़ादारों और अज़्ज़वाहेरी के समर्थकों के बीच गंभीर झड़पें हो सकती हैं।
ज्ञात रहे कि दाइश ने दस जून सन 2014 को करकूक को अपने नियंत्रण में ले लिया था जो इससे पहले अलक़ाएदा की गतिविधियों का गढ़ था। बाद में अबूबक्र बग़दादी के दाइश प्रमुख चुने जाने के बाद दाइश के आतंकवादियों ने अलक़ाएदा के आतंकवादियों को हथियार ज़मीन पर रखने और बग़दादी की बैअत अर्थात आज्ञापालन के लिए बाध्य किया था। दाइश ने अलक़ाएदा के कई एेसे आतंकवादियों को फांसी दे दी थी जिन्होंने अबूबक्र बग़दादी का आदेश मानने से इन्कार किया था।