ओलंपियन स्व मोहम्मद शाहिद की बेटी देंगी वाराणसी से मोदी को चुनावी टक्कर
ए जावेद
वाराणसी. वाराणसी ससंदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ महान हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना भी चुनाव लड़ रही हैं। महिलाओं से जु़ड़े हुए मुद्दों पर आवाज उठाने वाली हिना ने नामांनक के आखिरी दिन पर्चा भरा है! हिना जानती हैं कि वे पीएम मोदी के खिलाफ दमदार उम्मीदवार नहीं हैं, न ही सीधा मुकाबला उनके और पीएम मोदी के बीच का है, फिर भी उन्हें हार का डर नहीं है।
हिना का कहना है कि उन्हें लंबी राजनीतिक पारी खेलनी है इसलिए यह सोचकर बैठना गलत है कि प्रधानमंत्री मोदी अजेय हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से हिना ने जनहित पार्टी के टिकट पर आखिरी दिन अपना पर्चा भरा। मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्याशी बनाया है।
बताते चले कि सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी तेजबहादुर का नामांकन खारिज कर दिया गया है। अब तेज बहादुर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले हैं। हिना फैशन डिजाइनर हैं और उनकी पहचान ओलंपियन मोहम्मद शाहिद की बेटी के रूप में है। और हाकी में जब ड्रिबलिंग का नाम आता है तो सबसे ऊपर शाहिद का नाम लिया जाता है।