सीबीएसई बोर्ड परिक्षा परिणाम – ज्ञान कुंज विद्यालय का परिक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
नुरुल होदा खान
बलिया. सिकंदरपुर क्षेत्र स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी बंसी बाजार की छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं की परिक्षा में छात्रों ने अपना परचम लहराया गणित वर्ग के आर्यन गुप्ता ने 95% अंक पाकर प्रथम स्थान रहा वहीं शिवांगी सिंह जीव विज्ञान वर्ग में 94।4% अंक पाकर प्रथम और विद्यालय में द्वितीय रही साथ ही गणित वर्ग में संदीप पांडे 94।4 प्रतिशत सुजीत सिंह 93।3 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान रहे हैं चतुर्थ स्थान 92।6% अंक पाकर शुक्ला पंचम स्थान 91।8% अंक पाकर प्रगति यादव रही।
गणित वर्ग से प्रथम आर्यन गुप्ता 95% द्वितीय संदीप पांडे 94।2% तृतीय स्थान सुजीत सिंह 93।2% चतुर्थ दुर्गा शुक्ला 92।6% पंचम अंशिका रही है वहीं वाणिज्य वर्ग में प्रथम शिवम सिंह 92।6% द्वितीय स्थान रीसा गिरी 90।4 प्रतिशत तृतीय आकाश गुप्ता 86।8% चतुर्थ नर्सिंग 50।2% पंचम आकृति राय 82% रहे।
जीव विज्ञान वर्ग में शिवांगी सिंह 94।5 प्रतिशत द्वितीय प्रगति यादव 91।8% तृतीय कृति सिंह 87।2% चतुर्थ निक्की वर्मा 87।2% नीलू भारती पंचम 86% रहे। इस वर्ग में जीव विज्ञान में 98 शारीरिक शिक्षा एवं हिंदी में 99 अंक छात्रों ने प्राप्त किया वहीं अर्थशास्त्र में पंचानवे और बीएसटी में 91 अंक गणित में 95 अंक छात्रों ने प्राप्त किया।
इस बार के घोषित परिणाम में ज्ञान कुंज के पंजीकृत 207 छात्र-छात्राओं ने सफलता पाकर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया, विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह लक्ष्मण चौहान ,अरविंद यादव, राकेश पांडे ,विकास मिश्रा, दिलीप पांडे ,रंजीत शर्मा ,आरपी सिंह ,नीरज उपाध्याय ,प्रियंका त्रिपाठी, दीपक तिवारी ,सुनील गुप्ता, नर्मदा गुप्ता ,आदि शिक्षक छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को प्रेरित किए।