पश्चिमी देशों में स्वतंत्र फ़ैसले का साहस नहींः बश्शार असद
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि यूरोपीय देश, अमरीका की नीतियों का अनुसरण करते हैं और वह ठोस नीति अपनाने और स्वतंत्र निर्णय करने का साहस नहीं रखते। उन्होंने गुरुवार को डेनमार्क के एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि यूरोपीय देशों ने राजनीति के क्षेत्र में कभी भी स्वतंत्र रूस से कोई फ़ैसला नहीं किया है और उन्होंने सदैव आंखें मूंद कर अमरीकी सरकार की नीतियों का अनुसरण किया है।
सीरिया के राष्ट्रपति ने बल देकर कहा कि यूरोपीय जनता, सीरिया की शत्रु नहीं है किन्तु उनमें और यूरोपीय अधिकारियों के मध्य बहुत अंतर है। बश्शार असद ने कहा कि कम से कम इराक़ पर हमले के बाद से यूरोपीय देशों का राजनीति के क्षेत्र में कोई अस्तित्व ही नहीं रह गया और इन देशों में अलग नीति अपनाने का साहस ही नहीं रह गया है।
उन्होंने हलब के पूर्वी क्षेत्रों पर सेना के हमलों पर आधारित कुछ मीडिया हल्क़ों के दावों को रद्द करते हुए कहा कि सीरिया की सरकार अस्पतालों और आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाती क्योंकि यह काम सीरिया की सरकार के हितों के विरुद्ध है और सीरिया की सरकार ने सदैव इस देश की जनता की रक्षा की है।
बश्शार असद ने इस बात पर बल देते हुए कि यदि सीरिया की जनता अपने राष्ट्रपति के विरुद्ध होती तो उनका इस पद पर बाक़ी रहना असंभव होता। उन्होंने कहा कि सीरिया की सरकार को अपनी जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त है।