गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने लिया संतो से विजई भवः का आशीर्वाद, मिली शहर मुफ़्ती से लिया दुआ-ए-खैर
ए जावेद
वाराणसी. समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन कि प्रत्याशी शालिनी यादव ने आज जनसंपर्क के क्रम में श्री श्री 108 श्री सद्गुरु शरणानंद जी महाराज परमहंस से आशीर्वाद लिया तथा मठ में अन्य संतो के संग चुनावी रणनीति पर चर्चा किया.
संतमठ अनुयाई आश्रम मठ गढ़वा घाट ट्रस्ट सनातन धर्म प्रबोधनी कुटीर, सराय गोवर्धन व काली महाल, में संतो से वार्ता कर विजयी भव का आशीर्वाद लिया. इसी क्रम में वाराणसी दक्षिणी विधानसभा में छित्तनपुरा स्थित 5वी के सरदार हाजी मुर्तजा से मुलाकात उनके घर पर किया और चुनावी रणनीति पर चर्चा किया.
तत्पश्चात देर शाम राजापुर स्थित शहर मुफ्ती अब्दुल नोमानी बातिन के आवास पर सैकड़ों सम्मानित लोगों के संग चुनावी तैयारियों पर बैठक किया और फिर वहां से शालिनी यादव का काफिला हरतीरथ चौराहे पर पहुंचा जहां कार्यकर्ताओ ने उनका माला फूल से भव्य स्वागत किया तत्पश्चात क्षेत्र के सम्मानित हाजी अखलाक अहमद के आवास पर चुनावी रणनीति की तैयारी तथा समाजवादी बसपा के सिद्धांतों पर चर्चा किया।