आजम खान ने मृतक चंद्रपाल के परिवार को 2 लाख का चेक सौंपा
रवि शंकर/रामपुर
कैबिनेट मंत्री आज़म खां ने आज अंबेडकर पार्क स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कृष्णा देवी पत्नि स्व● चंद्रपाल सिंह को मण्डी परिषद् द्वारा संचालित योजना “समूह जनता व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता” के तहत 02 लाख रुपये का चेक देते हुए बताया कि थाना शहज़ादनगर के ग्राम दीनपुर के निवासी चंद्रपाल सिंह की मृत्यु खेत में काम करते समय सर्प दंश से गत 14 सितम्बर 2016 को हुई थी।आज़म खां ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भूमिहीन मज़दूर, गरीबों,रिक्शा चालकों,किसान एवं कृषक मज़दूरों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।जिसमे मंडी समिति द्बारा “समूह जनता व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता” खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना एवं मण्डी आवक किसान उपहार योजना के अतिरिक्त राजस्व विभाग द्वारा आम आदमी बीमा योजना, कृषक व्यक्तिगत बीमा दुर्घटना योजना संचालित की जा रही हैं।उन्होंने कहा कि श्रीमती कृष्णा को कृषि व्यक्तिगत बीमा दुर्घटना योजना के तहत 05 लाख रुपये का चेक और दिया जायेगा।इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 30 हज़ार रुपये की मुफ्त सहायता प्रदान की जायेगी।