मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ

संजय ठाकुर
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने त्यौहार व आगामी चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब व्यवसाय/व्यवसायियों के विरुद्ध कार्यवाही के दिए कड़े निर्देष

300 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्ता
मऊ :मधुबन थानाध्यक्ष  राजीव मिश्र व उप निरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी मय हमराहियान के साथ बैंक चेकिंग के दौरान  मुखबिर  द्वारा मिली सूचना पर कि फतेहपुर स्थित ईंट भठ्ठे पर भारी पैमाने पर बिक्री व निर्माण किया जा रहा है, 
सूचना पर अचानक ईंट भठ्ठे पर दबिश दी गयी, अचानक हुयी पुलिस की कार्यवाही से शराब व्यवसाय में लगे अपराधी धान के खेत में छुपते-छुपाते भागने में सफल रहे, इस दौरान तलाशी में कुल 300 लीटर अवैध कच्ची शराब अलग-अलग जेरिकेन में बरामद हुआ और दो लोग गिरफ्तार हुए

कोटा की दुकान निरस्त करने की लगाई गुहार

मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के चक हबीबुल्लाह के दर्जन भर ग्रामीणों ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दे कर गांव में आवंटित कोटा के दुकान को निरस्त करने की गुहार लगाई है ग्रामीणों के अनुसार दो वर्ष पूर्व अनियमितता की शिकायत पर गांव के नागेश्वर की कोटा की दुकान को निलंबित कर दिया गया मगर आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा, आज भी ग्रामीणों को गांव से दूर अन्य कोटेदार के यहां जा कर अपना राशन लेना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि उक्त दुकान को निरस्त किया जाए ताकि नए कोटेदार का चयन हा सके।

तहसील दिवस में छाया रहा जमीन विवाद मामला
मऊ : जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में मुख्य तहसील दिवस आयोजित हुई इसमें कुल 125 आवेदन पत्र आए जिसमें से तीन का निस्तारण कराया गया। बाकी बचे आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग को सिपुर्द कर दिया गया कि वे समयावधि में निस्तारण कराएं। तहसील दिवस में ज्यादे मामले जमीन विवाद के आए 
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करें तथा निस्तारण के उपरांत प्रार्थना पत्र देने वाले व्यक्ति को सूचित करे कि उनके मामले का निस्तारण कर दिया गया है। तहसील दिवस में देवेंद्र नाथ यादव पुत्र हरिहर छपरा रतनपुरा जमीन विवाद के संबंध में, ओम प्रकाश सिंह पुत्र केशव निवासी इंदारा बटवारा, संतराज पुत्र सुर्यबली निवासी धवरीयासाथ जमीन के संबंध में, देवेंद्र मौर्या पुत्र इतवरीया निवासी मुस्तफाबाद चकमार्ग के संबंध में, राम आधार यादव निवासी ठकुरमनपुर नीम काटने, मुनीम खां निवासी मैदासमदपुर जमीन से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, परियोजना निदेशक बीबी सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, डीसी मनरेगा तेजभान सिंह, उप जिलाधिकारी, उपकृषि निदेशक डा. आशुतोष कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अमर नाथ राय, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पांडेय, अर्थ एवं संख्याधिकारी हरिशंकर सिंह सहित खंड विकास अधिकारी मौजूद थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *