अनशनकारी की बिगड़ी तबीयत,
अखिलेश सैनी
बलिया। सीएचसी सोनबरसा में सड़क निर्माण को लेकर चल रहे आमरण अनशन स्थल से सोमवार की देर शाम बैरिया पुलिस ने एक अनशनकारी को जबरन उठा लिया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस दौरान अनशन स्थल पर मौजूद लोगों एवं पुलिस के हाथा पायी भी हुई। अनशनकारी की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने दिन में ही उसे रेफर कर दिया था। पुलिस की इस कार्यवाही से अनशनकारियों में रोष है।
एनएच-31 से सीएचसी सोनबरसा की क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण के लिए दुर्गविजय सिंह, निखिल उपाध्याय व नितेश सिंह आमरणन अनशन पर बैठे है। पुलिस ने नितेश सिंह को जबरन जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। सोमवार को ही दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मीना तिवारी ने फोन पर डीएम से बात किया। अनशनकारी दुर्गविजय सिंह ने कहा कि अब लड़ाई सड़क पर होगी। आरोप लगाया कि तीन बार सड़क के लिए पैसा आया है और उस पैसे का बंदरबाट किया गया है। सूचना पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने तीन दिन के अंदर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने व काम को जल्द पूरा कराने काभरोसा दिया। इस पर अनशन समाप्त हो सका।