एसपी मऊ शिव हरी मीणा ने कायम किया मिसाल, छोटे स्कूली बच्चों को खुद पार कराई सड़क
संजय ठाकुर/अन्जनी राय
मऊ : खाकी हमेशा कड़क ही नहीं होती। उसके भीतर भी मानवीय हृदय धड़कता है। जनपद में अपराधियों के बीच काफी सख्त शख्सियत के रूप में चर्चित पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा का यह मानवीय रूप सोमवार को तब दिखा, जब सड़क पार करने का इंतजार कर रहे स्कूली बच्चों की मदद के लिए वे खुद दौड़कर पहुंचे और उनकी अंगुली पकड़कर सड़क पार कराई। यह देख लोगों के मन में सोई इंसानियत की भावना जाग उठी।
हुआ यह कि संदिग्धों की जांच के लिए एसपी मय दल-बल आजमगढ़ तिराहे पर खड़े थे। इसी बीच एलआइसी बिल्डिंग के पीछे से स्कूल से छूट कर आए मासूम बच्चे पीठ पर बैग लादे सड़क पार करने के लिए वाहनों से सड़क खाली होने का इंतजार कर रहे थे। कड़ी धूप में उनकी परेशानी देख पुलिस अधीक्षक दौड़कर उनके पास गए और उनका हाल पूछा, फिर अपनी अंगुली पकड़ाकर उन्हें सड़क पार कराई। सड़क पार करने के बाद बच्चों ने उन्हें थैंक यू अंकल बोला। पुरे दिन शहर में आम जनता के ज़बान पर पुलिस अधिक्षक का यह सराहनीय कार्य चर्चा का विषय रहा है।