जनपद मऊ में नहीं थम रहा डेंगू बुखार का कहर, दो लोगो की मौत
संजय ठाकुर
मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के दो लोगों की डेंगू बुखार से मौत हो गई।अभी भी कई पीड़ित गैर जनपदों के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, मगर जिले का स्वास्थ्य विभाग इस सच को स्वीकार नहीं कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग जिले में डेंगू की मौजूदगी को ही इंकार कर रहा है। जबकि इनमें से एक की मौत बीएचयू तथा दूसरे की जिले के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में हुई।
क्षेत्र के भातकोल का 26 वर्षीय युवक अमरजीत राजभर पुत्र रामचंद्र राजभर कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। स्थानीय स्तर से स्वास्थ्य लाभ न होने पर उसे जिला मुख्यालय के सहादतपुरा स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां जांच में चिकित्सकों ने डेंगू होने की पुष्टि की। पीड़ित युवक की रविवार को मृत्यु हो गई। मृत युवक दो बच्चों का पिता था तथा मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाता था।
दूसरे पीड़ित खैराबाद गांव निवासी 42 वर्षीय अफरोज अहमद को भी बुखार आ रहा था। आसपास इलाज कराने पर भी जब सुधार नहीं हुआ और हालत बिगड़ती गई तो एक सप्ताह पूर्वक परिजन लेकर बीएचयू गए। वहां सर सुंदर लाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां जांच में डेंगू होने की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान पीड़ित ने सोमवार को दम तोड़ दिया। मृतक चार बच्चों का पिता था।