गांधी जी का जीवन, सादा जीवन उच्च विचार का उदाहरण-शिव हरी मीना
जनपद मऊ में आज 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक मऊ शिव हरी मीना द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा उनके आदर्शों का जिक्र करते हुये बताया गया गांधी जी का जीवन, सादा जीवन उच्च विचार का उदाहरण स्थापित किया है, उनका जीवन धुम्रपान, शराब पीने जैसे व्यसनो के खिलाफ था।
गांधी जी सत्य और अहिंसा के अग्रदूत थे, उन्होंने ही भारतीय स्वतन्त्रता के लिए सत्याग्रह (अहिंसा) आन्दोलन शुरू किया जो ब्रिटिश शासन से भारत के लिए स्वतन्त्रता प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने दुनिया के लिए साबित कर दिया कि अहिंसा के मार्ग के माध्यम से कुछ भी असम्भव नही है। इस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को गांधी जी के आदर्शों के अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह, सर्किल के थानों पर क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा एवं सभी थानों पर थाना प्रभारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।