फ़िलिस्तीनी जनता बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़सा को कभी नहीं छोड़ेगी – ज़्याद नोख़ाला
आफताब फारुकी
फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन के प्रमुख ज़्याद नोख़ाला ने कहा है कि फ़िलिस्तीनी जनता बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़सा को कभी भी नहीं छोड़ेगी। ज़्याद नोख़ाला का कहना था कि बैतुल मुक़द्दस अतीत की भांति फ़िलिस्तीनियों और ज़ायोनियों के बीच झड़पों का अहम कारण रहेगा क्योंकि फ़िलिस्तीनी जनता अपने अधिकारों की अनदेखी नहीं करेगी।
उन्होंने अरब और मुस्लिम देशों से अपील की है कि वह बैतुल मुक़द्दस के विरुद्ध ज़ायोनी षड्यंत्रों और इस शहर के यहूदीकरण के प्रयासों से पूरी तरह होशियार रहें। फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन के प्रमुख ने इस्राईल के साथ संबंधों को सही करने के प्रयासों की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि जेहादे इस्लामी अमरीका की सेन्चुरी डील योजना को विफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कहा जा रहा है कि अमरीका अगले महीने जून में सेन्चुरी डील योजना आधिकारिक रूप से पेश करेगा जिसका लक्ष्य फ़िलिस्तीन मुद्दे को इस्राईल के हक़ में हमेशा के लिए समाप्त कराना है।