साहब, मन्डोला बिहार योजना में जलाये जा रहे है कचरो से दम घुट के मर जायेगे – क्षेत्रीय नागरिक
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। सोमवार को मंडोला विहार योजना के जंगल में पंचलोक गांव के पास पड़े प्लास्टिक के कचरे में लगी आग से आसपास के क्षेत्र की हवा में जहरीला धुआं घुल गया। हवा के बहाव के साथ सारा धुंआ पंचलोक गांव को प्रभावित कर रहा था। जिससे साँस लेने में भी दिक्कत आ रही थी उसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा जहां प्लास्टिक के कचरे के दो ढेर में आग लगाई गई थी।
इसके बाद ग्रामीणों ने कचरे की आग बुझाने का प्रयास किया ,नही बुझने पर सरकारी मदद लेने के लिए 100 व 108 नम्बर पर फोन किया। आरोप है कि कई बार फोन मिलाने पर भी नही मिला तो लोनी उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति को फोन पर जानकारी दी गयी। आग बुझवाने व बगैर जले कचरे को उठवाने की मांग की गई लेकिन न तो कोई फायर विग्रेड की गाड़ी ही मौके पर पहुँची और न ही कोई बगैर जले कचरे को उठाने या दफन करने पहुँचा। क्षेत्रीय लोग रोजाना ही इस तरह जलाये जा रहे.
कचरे में लगाई गई आग से निकले जहरीले धुंवे में साँस लेने को मजबूर हैं।बता दे कि आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना में ट्रोनिका सिटी व रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में लगी फैक्ट्रियां जो प्लास्टिक को रिसाइक्लिंग करके अन्य उपयोगी सामान बना रही हैं उन फैक्ट्रियो से निकली अनुपयोगी प्लास्टिक व इलेक्ट्रिक प्लेट आदि मंडोला योजना में चोरी छिपे डाल दी जाती हैं और मौका पाकर रात में या दिन में इस कचरे को आग के हवाले कर दिया जाता है अभी भी मंडोला योजना में जगह जगह इतना कचरा पड़ा है जिससे कई बड़े ट्रक भरे जा सकते है जो जलाया जाना बाकी है।