बलिया के युवक की राजस्थान में हुई मौत, परिजनों ने की जांच की मांग
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के छपरा सारिव निवासी एक पहलवान की अस्वभाविक मौत जयपुर, राजस्थान में हो गई। साथ के लोगों ने पहलनवान का शव गांव लाकर परिजनों को सौंप दिया। लेकिन मृत पहलवान के पिता ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। छपरा सारिव निवासी राज कुमार यादव (26) पुत्र धर्मनाथ यादव पहलवानी करते थे। वह 08 जुलाई को किसी कार्यवश बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के घोरौली (छाता) निवासी गंगा सागर राय एवं रेवती निवासी कर्मवीर तिवारी के साथ जयपुर गए थे। 11 जुलाई की सुबह राजकुमार की वहां मौत हो गई। राजकुमार की मौत से उनके साथ गये लोग अवाक रह गए। इसकी सूचना उन्होने राजकुमार के परिजनों को देते हुए शव लेकर 13 जुलाई को छपरा सारिव पहुंचे। राजकुमार के पिता की तहरीर मिलने पर पहुंचे एसएचओ रेवती मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश यादव एवं श्रीकृष्ण यादव ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्यावाही के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।