विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 22 व्यक्ति गिरफ्तार
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। पुलिस अधीक्षक राजेश यस के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे अपराध पर लगाम व अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार को थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 वंशनारायण सिंह द्वारा ग्राम भिदुउरा से 02 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।तथा
उ0नि0 रामबहादुर राय द्वारा ग्राम चंदापुर से 03 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ज।तथा
उ0नि0 अछैयवर नाथ यादव द्वारा ग्राम समहीभटानी से 02 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 अवधेश सिंह द्वारा ग्राम कसिदहां से 01 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।इस क्रउम में उ0नि0श्यामजीत यादव द्वारा ग्राम सराय मिश्रानी से 03 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह यादव द्वारा ग्राम दरोपुर से 01 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 राजेन्द्र यादव द्वारा ग्राम उगापुर से 02 नफर अभियुक्त 1. सूर्यभान सिंह पुत्र जटाशंकर सिंह नि0 उचेठा, भदोही 2. मंजू देवी पत्नी जटाशंकर सिंह पता उपरोक्त को मु0अ0सं0 125/19 धारा 498ए, 304 बी भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । थाना सुरियावां क्षेत्र अन्तर्गत पीआरवी 2310 द्वारा ग्राम हरीपुर से 04 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
पीआरवी 2306 द्वारा ग्राम मौजूदा से 02 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
पीआरवी 2313 द्वारा ग्राम एकैनी से 02 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।