विकलांग फरियादी ने लगाई न्याय की गुहार

भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जे के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर,भदोही। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान जारी करते हुए निर्देश दिए कि पीड़ित को हर हाल में न्याय दिलाया जाए और उनके फरमान का असर प्रदेश के अन्य जनपदों में भले ही पड़ता नजर आ रहा है। किंतु इस जनपद में एक विकलांग पीड़ित ने कोतवाली पुलिस ज्ञानपुर से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों तक प्रार्थना पत्र भेजा। किंतु एक माह का समय व्यतीत होने के बाद भी न्याय नहीं मिल सका है।
ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवास गांव निवासी माता शरण यादव के विकलांग पुत्र दयाराम यादव ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसका गांव में खसरा संख्या 266 रखवा 0. 1610 का वह असली काश्तकार भूमिधर है। जिस पर हमेशा से वह दाखिल-काबिज चला आ रहा है। पीड़ित ने बताया कि मेरी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से आमादा मारपीट पर उतारू होकर 29 मई 2019 को सुबह लगभग 10:00 बजे जब मेरी विवाहित पुत्री बिंदु देबी जो ससुराल से घर आई थी। और भूमिधरी जमीन पर ही उपली पाथ रही थी। तभी कब्जा करने की नियत से मौके पर पहुंचे विपक्षीगण शिव शंकर, चंद्रशेखर, रमाशंकर पुत्र रामदास यादव सहित अन्य कई परिजनों के सदस्यों ने उसे लाठी डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया, और उपली को कुचलकर फेंक दिया। अपनी बहन को बचाने के उद्देश्य दौड़े मेरे पुत्र जगदीश यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना में घायल मेरी पुत्री का पुलिस की मौजूदगी मे मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। जिसकी लिखित सूचना हम प्रार्थी ने थाना कोतवाली ज्ञानपुर में लिखित तौर पर दी थी। किंतु उसके बावजूद भी
ज्ञानपुर पुलिस के कान में जूं नहीं रेंगी। पुलिस थाना ज्ञानपुर ने उसके साथ न्याय करने की बजाय बुरी तरह से बेइज्जत करके भगा दिया। पीड़ित का कहना है कि उपरोक्त दबंग पुलिस की दलाली करते हैं। जिसके चलते कोतवाली पुलिस न्याय करने की बजाय मुझे ही अपमानित करते हैं , तथा जेल भेजने की धमकी देते हैं। पीडित ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ शीघ्र अतिशीघ्र न्यायोचित कार्रवाई किए जाने की फरियाद लगाई है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *