मौसम विभाग की चेतावनी – अगले 24 घंटो में हो सकती है इन राज्यों में भारी बारिश
तारिक खान
नई दिल्ली/ भारतीय मौसम विभाग की ओर से कर्नाटक के तटीय इलाकों, मुंबई और गोवा में भारी बारिश की अगले 24 घंटों में चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भारी चक्रवात आ सकता है।
इसके अलावा मॉनसून ने केरल और तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक के कुछ इलाकों में दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से वहां भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी जारी रहेगी। दिल्ली में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। फिलहाल उत्तर भारत में गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं