खुद प्यासे है ये हैंडपंप तो कैसे बुझायेगे आमजन की प्यास
फारुख हुसैन
मितौली खीरी। कस्बे में सरकारी हैंडपम्प जगह जगह पर खस्ता हालत में पड़े हुए हैं। यह हैंडपम्प काफी समय से इसी अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। जबकि कई बार लोगों ने ठीक व रिवोर करने की गुहार लगाई। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई हालत यह है। कि कस्बे में लगे तमाम हैंडपम्पों की हालत खराब दिखाई दे रही है।
इन हैण्डपम्पो पर ना तो विभागीय अधिकारियों का ध्यान जा रहा है ओर न ही प्रशासन द्वारा कोई कदम उठाया जा रहा है ।विवरण के अनुसार आपको को बताते चलें। कस्बे की गुप्ता कॉलोनी में लगा हुआ हैंडपम्प कई महीनों से खराब पड़ा हैं जिससे पानी पीने की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसी जगह चंद कदमों की दूरी पर नूरी जामा मस्जिद भी है। जहाँ पर आपको बताते चलें कि मस्जिद के समीप लगा हैंडपंप ही पानी मे डूबने लगा है। साथ ही नल के पास में पड़ा कूड़ा यह बयां कर रहा है। कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का स्वच्छ भारत अभियान इस कदर है।
सरकार चाहे जितने जद्दोजहद कर ले फिर भी स्वच्छ भारत अभियान बिगड़ा विफल पाया जा रहा है। इसी तरह कस्बे में मौसमपुर रोड पर न्यू कॉन्वेंट स्कूल के पास लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है। भीषण गर्मी में हैंडपंप खराब होने की वजह से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है