श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के शिखर नवीनीकरण के कार्यक्रम को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
गौरव जैन
रामपुर – श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के शिखर नवीनीकरण के कार्यक्रम को 18 जून दिन मंगलवार को बहुत ही हर्ष ओर उल्लास से मनाया गया साथ ही मंदिर की परिक्रमा मंगल कलश यात्रा के साथ की गयी जिसमे श्री 105 समर्पणसागर जी महाराज साथ रहे।
योग मंडल विधान से पूर्व घटयात्रा के रूप में इसकी एक विशेष प्रभावना गतिविधि संपन्न की गयी जिसमें समाज की महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से दल बनाकर अनुशासित रूप से हाथों में मंगल कलश लेकर मंदिर की परिक्रमा के रूप मेंशहर के प्रमुख रास्तों से भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुँची साथ ही साथ इस कलश यात्रा में पुरुषों द्वारा भी मांगलिक वेशभूषा में मुकुट माला के साथ बैंड बाजा और ढोल नगाड़े बजाते हुए मंदिर की परिक्रमा की गयी ।
श्री 105 समर्पणसागर जी महाराज के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद नवीन शिखर का शुद्धिकरण किया गया। इस दौरान रामपुर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन खंडेलवाल , सयोजक विशाल जैन , मुख्यमंत्री कस्तूर चन्द्र जैन , उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन , अर्थ मंत्री नकुल जैन , शिक्षा मंत्री दिनेश जैन सेठी , बाग मंत्री राकेश जैन पत्रकार , लाइब्रेरी मंत्री अजय जैन सेठी , अध्यक्ष शिक्षा प्रबंधन समिति राकेश कुमार जैन ( सीके एसोसिएटस) , प0 होतीलाल जैन , भारत भूषड जैन , गौरव जैन , अंकुर जैन , चित्रांशु जैन , संजोग जैन , अविरल जैन , हिमांशु जैन , नरेश कुमार जैन , अनुराग जैन , अलका रानी जैन , अनिता जैन , डॉ रमा जैन , सारिका जैन, सुहानी जैन , सोनिया जैन, शुषमा जैन , सरिता जैन , विजय लक्ष्मी जैन , शशि जैन , मधु जैन , नेहा जैन , दया जैन आदि मौजूद रहें ।