चोरी से बेचने के लिये ले जाते 02 हांथी दात के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

आफ़ताब फारुकी.

इलाहाबाद. निरीक्षक एस0टी0एफ0 हेमन्त कुमार मय हमराह पुलिस बल एवं थाना नवाबगंज पुलिस के सहयोग से वाराणसी-कानपुर हाईवे पर पिण्डरा मोड़ से समय करीब 03.30 बजे एक स्कार्पियो गाडी नम्बरः-पी0बी0-11-एएफ-0678 से एक व्यक्ति भूपेन्द्र नारायण मिश्र उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम-पतुलकी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ जो साधू के रूप में अपनी पत्नी साधना मिश्र उम्र करीब 40 वर्ष कानपुर के तरफ जाते समय मय 02 हाथी के दांत अवैध के साथ पकड़ा गया.

यह हाथी दांत ये दंपत्ति तस्करी के लिये ले जा रहे थे। मौके पर वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा हांथी के दांत होने की पुष्टि की गयी। अभियुक्त भूपेन्द्र के पास से एक माउजर (पिस्टल) मय 17 कारतूस लाइसेन्सी बरामद हुई है। अभियुक्त ने पूंछताछ पर बताया कि हमने एक हांथी पाल रखा था, जिसके बीमार होने पर इलाज हेतु हमने मथुरा भेजवा दिया था, उसकी लम्बी बीमारी से बचने की उम्मीद कम थी। इस कारण हम लोगों ने उसे इलाज के लिये मथुरा भेजने से पहले लालच में आकर चोरी से उसके दोनो दांत कटवाकर रख लिये थे। जिसे आज हम बेंचने के लिये कानपुर बाजार जा रहे थे।

  
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता :-
01. भूपेन्द्र नारायण मिश्र निवासी ग्राम-पतुलकी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।
02. साधना मिश्रा पत्नी भूपेन्द्र नारायण मिश्र निवासी-उपरोक्त।
पंजीकृत अभियोग:-
1. मु0अ0सं0-313/17 धारा-379/411 भादवि0 व 9/39/44/48ए/49बी/50/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 थाना नवाबगंज इलाहाबाद।
क्या क्या हुआ बरामद :-
1. 02 हांथी दांत।
2. 01 लाइसेन्सी पिस्टल मय 17 कारतूस।
3. 01 स्कार्पियो गाडी नम्बरः-पी0बी0-11-एएफ-0678

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *