तो क्या लखीमपुर में पोलियो अभियान अब लटकेगा अधर में
फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी)=सितंबर माह की 25 तारीख को पलिया में होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को करारा झटका लगा है और आँगन वाड़ी कार्यक्रत्रियों की हो रही हड़ताल की वजह से सारा अभियान अधर में लटक गया है क्योंकिो अभियान की जान माने जाने वाली आँगन वाड़ी कार्यक्रत्रियों ने अब उसमें किसी तरह की ड्यूटी न करने का फैसला कर लिया है और यह सूचना उन्होंने समस्त कार्यक्रत्रियो द्वारा सँघ को दे दी है ।उनकी यह हड़ताल दो सितंबर से चल रही है ।आपको बताते चले कि महिला आँगन वाड़ी कार्यक्रत्रियो की यह हड़ताल और धरना प्रदर्शन दो सितंबर से चल रहा है उन्होंने पूर्व में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा था जिसमें सभी कार्यक्रत्रियो को राज्य कर्मचारी का दर्जा लिये जाने 18000हजार रूपये प्रति माह वेतन दिये जाने की व्यवस्था किये जाने की माँग सहित बहुत सी माँगो की गयी थी ।लखीमपुर में जिला धिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के बाद भी जब कोई हल नही निकला तो सभी कार्यक्रत्रियो ने एक बड़ा फैसला ले लिया स्थानीय इकाई की अध्यक्ष लक्ष्मी तिवारी और महामंत्री नीलम पांडेय ने बताया वह जो भी माँगे कर रही है वह गलत नही हैं और सरकार उनकी माँगो को संज्ञान में नहीं ले रही है ।इस कारण अब जो 25 तारीख से होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में अब वह कोई सहयोग नहीं करेंगी उनका कहना है कि वह अपनी जान दें देगी परंतु उनकी हड़ताल जारी रहेगी ।