फिर पहुचे फैसल लाला आज़म खान के खिलाफ लेकर शिकायत, 90 साल की महिला ने फैसल लाला के साथ जाकर किया शिकायत, कहा आज़म खान ने हमारा घर कब्ज़ा कर लिया है
गौरव जैन
रामपुर- राजनैतिक से लेकर व्यक्तिगत तक की प्रतिद्वंदिता रामपुर में जारी है. कांग्रेस नेता फैसल लाला ने आज़म खान के खिलाफ लगातार अपनी मुहीम जारी रखी हुई है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर फैसल लाला यतीमखाना बस्ती की रहने वाली 90 साल की बुज़ुर्ग महिला शहज़ादी बेगम सहित कई लोगो ने को लेकर जिला मुख्यालय पहुचे और डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम ई. जे.पी गुप्ता को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि साल 2016 में आज़म खा ने वक्फ़ मंत्री रहते यतीमो की जगह पर नाजायज़ कब्ज़ा किया था सरायगेट यतीमखाना बस्ती के लगभग 40 परिवारों का आवंटन रातो रात निरस्त कर दिया गया और बल पूर्वक यतीमो को वहां से निकालकर आज़म खा ने जगह पर कब्ज़ा कर लिया था मामले में राज्यपाल राम नाईक सहित मानवाधिकार आयोग ने जांच बैठाई थी लेकिन पूर्व के अधिकारियों ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
अब इन लोगों ने एक बार फिर कांग्रेस नेता फैसल लाला के माध्यम से डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम ई जे.पी गुप्ता को सौंपा है एडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठाई है और चार दिन में ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।