डा सानन्द सिंह ने नागासाकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर टोमोकी इटायामा को दिया भारत आने का निमंत्रण
विकास राय
थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित सस्टनेबुल डेवलपमेंट कान्फ्रेंस के समापन के अवसर पर मेजो विश्वविद्यालय चियांग माई आइलैंड के उपाध्यक्ष डा नाथावुड डुसादी.फिलिपींस की उपाध्यक्ष डा ग्लोरिया टयून्म.जापान के नागासाकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर टोमोकी इटायामा के द्वारा सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज गाजीपुर उत्तर प्रदेश भारत के कार्यो की भरपूर सराहना की गयी। सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डा सानन्द सिंह एवम उनकी पत्नी डा प्रिती सिंह निदेशक सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज बोरसिया गाधीपुरम गाजीपुर इस समय सेमिनार में भाग लेनें के लिए थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में उपस्थित है।
अन्तर्राष्ट्रीय समूदाय के समक्ष सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज ने अपनी बात बहुत ही दमदारी से प्रस्तुत की।सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेज के प्रबंध निदेशक डा सानन्द सिंह ने भारतीय शिक्षा को सहज सरल एवम सस्ता बताया।इस कान्फ्रेंस में वर्तमान समय में विकास के साथ साथ पर्यावरण सन्तुलन एवम पृथ्वी को बचाने पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।डा सिंह ने समापन दिवस के अवसर पर जापान के नागासाकी विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डा टोमोकी इटायामा को भारत के ग्रामीण तकनीकी शिक्षा केन्द्र सत्यदेव पालिटेक्निक कालेज गाजीपुर उत्तर प्रदेश में आने का निमंत्रण डा प्रिती सिंह के साथ दिया।जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की।इस कान्फ्रेंस में मलेशिया. फिलिपींस. नैपाल.वियतनाम. इण्डोनेशिया. बंगलादेश. ताइवान. जापान. थाइलैंड तथा भारत देश के लगभग 200 प्रतिनिधियों नें भाग लिया।