वैश्य समाज द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान
गौरव जैन
रामपुर. दिनांक 26 जून 2019 को वैश्य समाज उत्तर प्रदेश शाखा रामपुर द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं यातायात प्रभारी सुमित कुमार द्वारा किया गया किया गया।
यातायात जागरुकता अभियान में रामपुर के सभी नागरिकों एवं आने जाने वाले व्यक्तियों को रोककर हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरुक किया गया पंपलेट बांटकर एवं गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर सभी को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई गई जिसमें चलते राहगीरों को इस चिलचिलाती धूप में शरबत भी बांटा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि सडक सुरक्षा तो जीवन रक्षा है हमें हेलमेट एवं सीट बैल्ट को लगाकर अपनी रोजमर्रा की आदत में डालना पड़ेगा उन्होंने कहा कि हम पुलिस की डर के कारण उनके सामने दिखाने के लिए नियम का पालन करते हैं परन्तु आगे निकलने के बाद सभी नियमों को ताक पर रख देते हैं हमें इसमें सुधार की आवश्यकता है क्योंकि हमारा परिवार हमारा इंतजार देख रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुमित अग्रवाल एवं संचालन कोषाध्यक्ष शिवराज सरन अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में मण्डल उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल, जिला महामंत्री मनोज गोयल, नगर महामंत्री दीपक जिंदल, जिला मंत्री अनिल अग्रवाल जिला मंत्री संजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रोहित अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, जिला मंत्री आशीष अग्रवाल, विलासपुर से नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सपन अग्रवाल ,स्वार अध्यक्ष कपिल गुप्ता आदि मौजूद रहे ।