कर रहे मेहनत नगर निगम ताकि मैदान में न पहुचे कुत्ते,
इब्ने हसन जैदी,
कानपुर वैसे तो किसी भी इंटरनेशल मैच में खिलाड़ी और दर्शको को सबसे ज्यादा खतरा आतंकियों से होता है लेकिन कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान में कुत्ते दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द बन गए है । इसी के मद्देनजर आज ग्रीन पार्क मैदान के अंदर और बाहर मवेशी पकड़ने का अभियान चलाया गया । कानपुर नगर निगम की ओर से कैटिल कैचिंग दस्ते की टीमें लगाई गई थी ।
इन कुत्तों को पकड़ा जा रहा था तो दर्शको के लिए यह कौतुहल का विषय बन गया । आपको बता दे की कानपुर में मैच के दौरान फिल्ड तक कुत्तो के पहुचाने का पुराना इतिहास रहा है । हालांकि अधिकारी इस मामले में बोलने से इंकार कर रहे थे लेकिन कैटिल कैचिंग दस्ते के सदस्यों ने बताया कि कई टीमों को मैदान के अंदर और बाहर लगाया गया है यह कुत्ते नालियों के सहारे मैदान पिच तक पहुंच जाते थे । इन कुत्तों से खिलाड़ियों को खतरा था आज सुबह से चलाए गए अभियान में कई कुत्तो को पकड़कर लाया गया है ।