उत्तर प्रदेश – भाजपा विधायक के बेटे पर थाना प्रभारी से अभद्रता का आरोप, दिया थानेदार को तीन दिन में कथित रूप से हटवाने की धमकी
आफताब फारुकी
कानपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरे मन के साथ पार्टी की छवि को सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर लाना चाहते हो। मगर भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार इस प्रकार की घटनाये हो रही है जो कही न कही पार्टी की छवि को खराब कर रही है। अभी इंदौर में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे ने इंदौर के नगर निगम कर्मियों को क्रिकेट के बल्ले से मारने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एक न्यूज़ एंकर के सवाल पूछने पर कैलाश विजयवर्गीय का उस पत्रकार की औकात देखने का वायरल होता वीडियो का मामला थमा भी नही था कि एक नया मामला सामने आया है।
Kasganj: BJP Kasganj MLA DS Rajput’s son allegedly threatened a police officer, today. SP Singh, Station In-charge says, "I had put 2 persons in lock up as they were creating a ruckus on road, 1 of them called the MLA's son, he came & threatened to get me transferred in 3 days" pic.twitter.com/0JuOTX9LpP
— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2019
मौजूदा प्रकरण उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का है। उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीजेपी विधायक के बेटे की दादागीरी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधायक डीएस राजपूत के बेटे ने स्थानीय थाने के एसएचओ के साथ कथित तौर पर बदतमीजी की और उनका ट्रांसफर 3 दिन में करवाने की धमकी दे डाली है।
मामले में थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया है कि दो लोग सड़क पर अव्यवस्था फैला रहे थे। मैंने उनको बंद कर दिया। उनमें से एक ने विधायक के बेटे को फोन किया। वह आए और मेरे साथ बदतमीजी करते हुए 3 दिनों के अंदर ट्रांसफर करवाने की धमकी दी’।
मामला हाईलाइटेड तब हुआ जब प्रकरण की जानकारी मीडिया को हुई है। मीडिया के जानकारी में आने के बाद अब तक भाजपा के तरफ से कोई बयान सामने नही आया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार परिवार के पास पैसे ही नही है और कारोबार काफी खराब चल रहा है।