मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर व यशपाल सिंह के साथ

जीप व बाइक की भीड़न्त में बाइक चालक की हालत गम्भीर
मऊ : जीप एवं बाइक मे हुई टक्कर में बाइक सवार सफिउल्ला पुत्र हवलदार बिलरिया गंज गम्भीर रूप से घायल हो गये बरलायी मोड पर बिडिओ के जिप से टक्कर हुई और पिकेट के सिपाहियो ने जीप को कब्जे मे ले लिया बिडिओ पहले परदहा मे तैनात थे उसके बाद दोहरी घाट मे तैनात थे वहा से बिडिओ मनोज बर्मा का तबादला आजमगढ हो गया था मनोज वर्मा आज सुबह दोहरीघाट से आजमगढ के लिए जा रहे थे उसी दौरान सफिउल्ला अपने बाइक से अपने बहन के यहा जारहा था दोनों में आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमे बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया जिसे चिकित्सको ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया

नवाज शरीफ होश में आओ,पाकिस्तान मुर्दाबाद
मऊ : भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार को दिव्येंदु राय के नेतृत्व में कसारा में शहीद मार्ग चौक पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ होश में आओ’ आदि नारे लगाया व् भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने पाक पीएम एवं पाक ध्वज का पुतला दहन किया।
कसारा चौक पर युवाओं एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए इंजीनियर श्री राय ने कहा उड़ी में शहीद हुए 17 जवानों की शहादत को हर भारतीय याद रखेगा। इस घटना में मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से मिली सामग्री पाक निर्मित है उनके पाकिस्तानी होने के तमाम प्रमाण मिले हैं। बावजूद इसके यूएन की सभा में गुरुवार को पाक पीएम नवाज शरीफ ने एक के बाद एक झूठ बोला इस झूठ से सारी दुनिया वाकिफ है। बहरहाल पुतला दहन के दौरान ओमकार राय, देशदीपक, सौरभ राय, अभिषेक पुरी, शिवम प्रकाश राय, रोहित राय, कृष्ण राय, हिमांशु, बागीश राय, अनूप मिश्रा, शुभम राय एवं सोनू आदि उपस्थित थे।

करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत
मऊ :कोपागंज थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव में शुक्रवार को करीब 10 बजे ट्यूबवेल चालू करते समय करेंट की चपेट में आने से शिवमुनि की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर थानाध्यक्ष कृष्णमुरारी मिश्रा समेत लेखपाल व कानूनगो पहुंच स्थिति का जायजा लिए कुछ देर बाद सदर एसडीएम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
गांव निवासी शिवमुनी यादव सुबह करीब 10 बजे अपनी खेत में पानी चलाने के लिए ट्यूबवेल पर गए। ट्यूबवेल चलाते समय बिजली के कटे तार के चपेट में आ गए उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। करीब घंटे भर तक मृतक किसान का शव वहीं पड़ा था। इसी दौरान किसी ग्रामीण की नजर जब उन पर पड़ी तो वह शोर मचाने लगा। देखते ही देखते ग्राम प्रधान रबिंद्र यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक किसान की पत्नी रिटायर्ड शिक्षिका हैं जबकि किसान की चार पुत्रियां है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मतदाता पुनरीक्षण हेतु जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती
मऊ :15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें 11 जोनल एवं 87 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। जिलाधिकारी ने चेताया कि एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले का नाम अवश्य सूची में दर्ज हो जाए तथा जो अवैध मतदाता हैं उनका नाम काटकर बाहर किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण करने वालों का नाम दर्ज हो रहा है और जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम निकाला जा रहा है। जनपद में 820 मतदेय स्थल और 1580 बूथ हैं। जिन पर मतदाताओं की सुविधा एवं अन्य समस्याओं को ठीक करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 87 सेक्टर
मजिस्ट्रेटों और 11 जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने जनपद में महिलाओं का जेंडर रेशियो कम होनेपर चिंता व्यक्त की तथा इस पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए और उन केंद्रों को चिंहित करने के निर्देश दिये जिन मतदेय स्थलों पर कम टर्न आउट हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका पता लगायें एवं संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्रों का पता करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी अधिकारी व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *