लखीमपुर में जमकर हुवा पाकिस्तान प्रायोजित आतंक का विरोध

फारूख हुसैन
ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी और व्यापारियों ने उरी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रधांजली
पलिया कलां (खीरी)= पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा विगत दिवस भारत के जम्मू काश्मीर में सेना के कैम्प में अलसुबह किये गए कायराना हमले”उरी आतंकी हमले”  में शहीद हुए भारतीय बहादुर सैनिको की मृत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु पलिया नगर में भीरा रोड ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने श्रद्धान्जलि कार्यकृम आयोजित किया। जिसमें नगर के सभ्रांत व बुद्धिजीवियो ने शामिल होकर दो मिनट का मौन धारण कर व मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 
श्रद्धान्जलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी अमित महाजन ने कहा कि पाकिस्तान ,भारत के खिलाफ षडयंत्र करके आये दिन आतंकी हरकते करता आ रहा है जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है वह भारत के धैर्य की परीक्षा न ले। पाकिस्तान अभी तक भारत के साथ चार बार युद्ध में पराजय पा चुका है इसलिए अपना अंजाम जानता है और सीधे युद्ध से बचता है। पाकिस्तान को अपने देश से आतंकवाद को दिए जा रहे आतंकवाद पर रोक लगानी चाहिए अन्यथा उसको बर्बाद होने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है। उन्होंने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
कार्यक्रम को संरक्षक जी.एस. भसीन,अध्यक्ष इरफ़ान अली,महामंत्री विकास गर्ग,कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल आदि ने भी संबोधित किया।  कार्यक्रम के समापन से पूर्व उपस्थित सभी लोगों ने कैंडिल जलाकर व दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धान्जलि अर्पित की।
कार्यक्रम में अधिवक्ता व समाजसेवी अमित महाजन, भीरा रोड ट्रेड यूनियन के संरक्षक जी.एस. भसीन,अध्यक्ष इरफ़ान अली, महामंत्री विकास गर्ग,कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल,संजय मौर्या,व्यवस्थापक जगप्रवेश वर्मा,आलोक वैश्य,एजाज अली,चंद्रशेखर गर्ग,जयभगवानगर्ग,संजीव जायसवाल,उपकार गुलाटी,राजकुमार जायसवाल,उस्मानी,डॉ.पी. कुमार,ओमप्रकाश गुलाटी,राजेश कुमार,गुड्डू,सन्नी,अजय मौर्य,विकास गोयल,सैफ अली,संजय वाजपेयी,डॉ.आमिर,आबिद अली,अमरजीत,भूपेंद्र सिंह उर्फ टोनी नागरा, पुरषोत्तम मौर्य,पवन सिंह,प्रदीप शर्मा,अरबाज खान सहित  बहुत से लोग उपस्थित रहे।

अब खुलकर आ रहा सभी का विरोध  पाकिस्तानी आतंकवादियो के हमले के विरोध मे वकीलो के साथ आम नागरिक भी आये सड़को पर पाकिस्तान का हो रहा जमकर विरोध पी एम का फूंका जा रहा पूरे जिले में पुतला 
लखीमपुर खीरी=  लखीमपुर सहित हर क्षेत्र में उतरी में हुए आतंकवादी हमले मे पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध किया जा रहा है लोग अपने आक्रोश को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ का जगह जगह पुतला फूँक कर रहे हैं ।पलिया कलां में युवाओं ने     मेला सिंह चौराहा से एक विरोध जुलूस निकाला जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गयी जिसमें पत्रकार भी शामिल रहे ।  और फिर चौकी   तहसील गोला गोकर्ण नाथ मे आज पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुये वकीलो ने पाकिस्तान के पुतले को फूंका 
पूर्व अध्यक्षा वकील संघ गोला सुनीता मिश्रा ने आक्रोशित शब्दो मे पाकिस्तान की सरकार की शह पर पाकिस्तानी आतंकियो द्वारा उडी सेक्टर के सेना के कैंप पर हमला कर तम्बुओं मे सो रहे जबानो को कायराना अंदाज मे हमला कर मारने की घटना की निन्दा करने करते हुये पर्धानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को सबक सिखाने अपील की 
दोपहर दो बजे लगभग तहसील गोला मे बार कौंसिल अध्यक्ष के निर्देशन में अचल श्रीवास्तव ,मनोजश्रीवास्तव, राजेश गिरि,विजय वर्मा सहित सैकडो बकीलो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते कर पाकिस्तान के पुतले को चप्पलो से पीटते हुये तहसील परिसर मे भृमण करा कर तहसील गेट पर ला कर पुतला दहन कर दिया ।

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर ग्रामीणों ने जवानो को श्रद्धांजलि देने लिए कैंडल मार्च व  आतंकवादियो के विरोध में जुलुस निकाला
उचौलिया/ लखीमपुर खीरी।
क़स्बा उचौलिया में जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर ग्रामीणों में दिखा उबाल, ग्रामीणों ने एकजुट होकर एक वैठक आयोजित की जिसमे पाकिस्तान के इस नापाक कमले की घोर निंदा की। पिछले कई वर्षो से कई बार इस तरीके के  आतंकवादियो द्वारा हमले किये गए जिसमे देश के कई जवान व सपूत शहीद हुए। जिसका भारत अभी तक कोई मुह तोड़ जबाव न दिया। पाकिस्तान के नापाक इरादों को भावते हुए अब भारत सरकार को उचित व कठोर जबावी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में पाकिस्तान अपने नापाक मनसुबो में कामयाब न हो पाये व इस तरह के नापाक हमले करने से घबराये। कार्यक्रम में वैठक के बाद देर शाम करीब 7 बजे उचौलिया पुलिस चौंकी के पास वाले तिराहे से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर  गुरुद्वारे तक कैंडल मार्च व जुलुस निकाला। जिसमे ग्रामीणों ने “भारत जिन्दावाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद, देश के शहीद जवानो को न्याय मिले, आतंकवादियो को सजा दो आदि नारों से एक घंटे तक पुरे हाइवे NH24 पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में देश प्रेम व शहीद जवानो के प्रति लगाव व पाकिस्तान के नापाक इरादे के विरोध में गुस्सा भड़का। जिसकी सुरक्षा को लेकर उचौलिया पुलिस जोश के साथ सहयोग करती हुई नजर आई। चौंकी इंचार्ज सहित पूरा स्टाफ सड़को पर वाहनों को एक साइड में लगाकर जुलुस में सहयोग करते नजर आये। जुलुस व कैंडल मार्च को गुरुद्वारे के गेट पर समाप्त किया गया। सभी कैंडल्स को एक लोहे की चादर वाले मेज पर टिकाया गया। तत्पश्चात सभी ने आँखे बन्द कर 2 मिनट का मौन धारण “शहीद हुए जवानो की आत्मा हेतु शांति व परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे” रखा गया। मौन के पश्चात एक बार फिर काफिले ने नारे लगाकर आसमान में गूंज छोड़ दी। कैंडल मार्च व जुलुस की अगुवाई ठोस कदम न्यूज़ के संपादक संजीत सिंह सनी की गई। इस जुलुस व कैंडल मार्च यात्रा में पत्रकार शानू खान, अखिलेश शुक्ला, बिरेन्द्र शुक्ला, मोहित शुक्ला, अखिलेश सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, इंद्रपाल, कैलाश गुप्ता, अरविन्द कुमार, अनेग पाल, शिवम् सक्सेना, पवन बाजपेई, गौरव मिश्रा, अलोक कस्यप, विनय गौतम व क्षेत्र के सम्मानित व ग्रामीणों में गुरुद्वारे कमेटी के सदस्य सिमर प्रीत सिंह, निशान सिंह, हरवंश सिंह, गेला सिंह, मंगा सिंह, छंगा सिंह, पलविंदर, गुरपाल, गुरविंदर, बिट्टू, प्रधान अय्यूब उर्फ़ डीएम, शाबान खान, ओमकार रस्तोगी, गुड्डू शुक्ला, अजय गुप्ता, सरोज तिवारी, प्रदीप बाजपेई, शुशील, मुकेश मिश्रा व आतंकी हमले में घायल हुए जवान श्याम लाल के पिता जवाहर लाल व भाई आदि सम्मिलित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *