इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठे छात्र संघ उपाध्यक्ष सहित कई छात्र नेता को पुलिस ने लिया हिरासत मे
तारिक खान
प्रयागराज. इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के गठन के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे थे छात्र नेताओ के द्वारा आज भी अनशन जारी रहा। छात्र संघ बहाली की मांग पर अड़े है छात्र लगातार अपना प्रदर्शन कर रहे है। आज विश्वविद्यालय कैम्पस में विरोध प्रदर्शन के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन विरोध प्रदर्शन कर रहे 14 छात्रों को निलंबित कर चुका है।
वही 14 नामजद और 150 से अधिक छात्रों पर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इसी बीच छात्रसंघ बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रनेता यूनियन से गिरफ्तार होने का समाचार प्राप्त हो रहा है। गिरफ्तार होने वाले छात्र नेताओ में छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, सत्यम पांडे रिबेल, सौरभ सिंह बंटी, ऋषभ रावत, अकाश तिवारी, आयुष मौर्य के साथ और कई छात्र नेताओं शामिल बताये जा रहे है जिनको आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय में पुलिस और पी ए सी तैनात कर दी गई है।