डीडीओ ने 17 स्वयं सहयता समूहों को बांटे खण्ड स्तरीय ऋण के पास बुक
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2019-20 के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के खण्ड स्तरीय ऋण (सीसीएल लिंकेज) का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय ब्लाक परिसर में आयोजित की गयी। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में सरकार के मजबूत कदम की सराहना करते हुए जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्रा ने कहा कि महिलाये समूह के माध्यम से सामुहिक रुप से रोजगार करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकती है। कहा कि इसके लिए हमारे सभी ग्राम पंचायत सचिव तत्पर हैं यदि कहीं कोई कठिनाई आती है तो उनका सहयोग लिया जा सकता है।
जिला विकास अधिकारी मिश्र व खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने कुल 17 स्वयं सहायता समेहों को (सीसीएल लिंकेज) का पास बुक प्रदान किया गया। इस मौके पर अर्ध परियोजनाधिकारी रणधीर सिंह, एडीओ एसटी संजय कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत सचिव में संजय सिंह, ब्रह्मदेव पाल, रमाशंकर प्रसाद, आनन्द कुमार राव, चन्द्रभान गुप्ता, चौथीराम, सुशील चैहान, आलोक कुमार, दुर्गेश कुमार, उमश चन्द वर्मा, रामप्यारे चौधरी, सु श्री सीमा यादव, बीरेन्द्र कुमार यादव, अनिलेश कुमार, सुश्री शैडो वर्मा, अखिलेश कुमार गुप्त, इन्दल राम, प्रमोद कुमार मंजुल, धर्मेन्द्र कुमार, दुर्गेश कुमार द्वितीय, रामभवन त्यागी, आशुतोष कुमार, शमशाद अहमद, नित्यानन्द सहित रोजगार सेवक, स्वयं सहायता समूह की महिलाये आदि मौजूद रहे। आयोजन ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया था।