बलिया के प्रमुख समाचार अंजनी राय के साथ

ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
बलिया : ट्रैक्टर की चपेट में आने से मुसराम पुत्र गोविंद राम (70) की हुई मौत। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रैक्टर को पुलिस ने लिया कब्जे में। भीमपुरा थाना क्षेत्र के सरयां डीहू भगत गांव की घटना।

मिट्टी का मकान गिरने से दो लोग घायल
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बरसात से धराशाई होकर मिट्टी का मकान अचानक ध्वस्त हो गया। जिसमें दबकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मकान के मलबे में दबकर हजारों रुपए का राशन समेत गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।
पकङे गये 40 बेटिकट यात्री, 8500 रुपये वसूला गया जुर्माना
बलिया : माॅडल रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत निरीक्षण करने आए उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में चले टिकट चेकिंग अभियान में 40 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इस दौरान पकड़े गए यात्रियों से 8500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
सांप के काटने से हुई किशोरी की मौत
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के चाईछपरा गांव में सुमन (18) पुत्री शिवजी यादव की सांप के काटने से हुई मौत। खाना बनाने के लिए किचेन में रखा सामान लाने के लिए गई थी किशोरी, पहले से ही किचेन में बैठे सांप ने काटा। सोनबरसा अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
नहर में डूबकर युवक की मौत
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के ककरी गांव में तुर्तीपार नहर में डूबने से यशवंत उर्फ मुन्ना (35) की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक मिर्गी का मरीज था । नहर के किनारे शौच के लिए जाते समय हुआ घटना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शहीद की अंत्येष्टि के दौरान बाइक चोरी
बलिया : उङी आतंकी हमले में शहीद राजेश कुमार यादव की अंत्येष्टि के दौरान दुबहड़ निवासी आयुष कुमार पाण्डेय की बाइक चोरी हो गई। भड़सर घाट पर अंतिम संस्कार के समय चोरों ने हीरो होंडा सुपर स्पलेंडर नंबर (UP 60 X 1817) पर हाथ साफ कर दिया।
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिती में दुपट्टे में लटकता हुआ मिला शव
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के तियरा हैदरपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता विनीता उर्फ गोमती (38) का शव टीन शेड से निर्मित कमरे में बांस में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा । आत्महत्या हत्या है या हत्या पुलिस छानबीन में जुटी।
उङी में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित लोगों ने जलाया पाक पीएम का पुतला
बलिया : जम्मू कश्मीर के उङी में हुए आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित लोगों ने जनपद में जगह जगह पाकिस्तानी झंडा और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *