‘आर्टिकल 15’ का विरोध, PVR बंद कराने की कोशिश
तारिक खान
प्रयागराज। आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का प्रयागराज में भी विरोध शुरू हो गया है। रविवार को सिविल लाइंस के पीवीआर मॉल के बाहर लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ विरोध जताया। दरअसल, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है। देश के कई शहरों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसी क्रम में रविवार को प्रयागराज में भी लोगों का गुस्सा टूट पड़ा।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना का लीड रोल है और वह एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। कई ब्राह्मण संगठनों ने आरोप लगाया है कि फिल्म में उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। खबर है कि डायरेक्टर सिन्हा को धमकी भी दी गई है। अनुभव सिन्हा ने एक वीडियो ट्वीट कर पूछा है कि क्या कोई कुछ करेगा।
प्रयागराज में पीवीआर सिनेमा में आर्टिकल 15 फिल्म को बंद कराने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ब्राह्मण समाज को बदनाम करने का काम किया गया है। इससे हिंदू समाज को कलंकित करने की कोशिश की गई है। लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और पीवीआर सिनेमा के पास पुतला दहन किया गया।
उन्होंने कहा कि फिल्म को बैन नहीं किया गया तो वे आत्मदाह करेंगे। उन्होंने पीवीआर में आग लगाने की भी धमकी दी है। आपको बता दें कि इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग हाई कोर्ट से भी की जा चुकी है।