आश्वासन पर एनएच-31 से हटा शव
अखिलेश सैनी
बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चीट निवासी रामाशीष गोड़ की लाठी-डंडे से पिटायी कर की गई हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को दूसरे दिन भी एनएच-31 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता के रूप में सात लाख रुपये देने की घोषणा की। तब चक्काजाम समाप्त हो सका।
रामाशीष की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर जाम करने के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा अरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। जाम की सूचना पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा,तहसीलदार सदर व नायब तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे और जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। अथक प्रयास के बाद अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना एवं अत्याचार-उत्पीड़न के तहत सात लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन प्रदान करने का आश्वासन दिया। जाम से सड़क के दोनो तरफ वाहनों का लंबा काफिला लग गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।