कर्ज के बोझ के नीचे दबे किसान ने नदी में कूद कर की आत्महत्या, मचा हड़कम्प
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी //लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम खैरीगढ़ में एक किसान ने बैंक से लिया कर्ज न चुका पाने के कारण नदी में कूदकर जान दे दी। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही क्षेत्र के ग्राम रहीम पुरवा का है जहाँ रहीम पुरवा निवासी चुन्ना लाल पुत्र मनोहर लाल ( 60 वर्ष) ने क्षेत्र की खैरीगढ़ पुल से सरयू नदी में कूद कर खुदकशी कर ली
जानकारी के अनुसार मृतक किसान के ऊपर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि▪की बैंक का 3 लाख रूपयों का कर्ज था परंतु सरकार की कर्जमाफी योजना में किसानों का कोई माफ़ न हो पाने की दशा में किसान मानसिक तनाव में आ गया और कर्ज माफ़ी न हो पाने की परेशानी को लेकर पीड़ित किसान ने सरयू नदी में कूद कर आत्म हत्या कर ली ।जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। फिलहाल मौके पर पहुँची सिंगाही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।