चर्चित कुंडेसर चट्टी हत्या कांड के घायल चश्मुुदीन गवाह कैप्टन जगरनाथ का निधन
शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर। चर्चित कुंडेसर चट्टी हत्यातकांड के चश्मदीद घायल गवाह कैप्टन जगरनाथ सिंह की 98 वर्ष की आयु में मंगलवार को पैतृक गांव चरखा में बीमारी के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निधन पर कौमी एकता दल के संस्थापक अफजाल अंसारी, मुहम्मदाबाद विधायक सिबगतुल्लााह अंसारी, युवा नेता शोएब उर्फ मन्नू अंसारी, शंभू अकेला आदि ने शोक व्यक्त किया।
ज्ञातव्य है कि 1993 में कुंडेसर चट्टी पर विधानसभा चुनाव का प्रचार वाहन पर माफिया डान बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें मौके पर चार लोगो की मौत हो गयी और कैप्टअन जगरनाथ गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये थे। मुकदमा अदालत में लगभग 23 साल तक चला, जिसमें कैप्ट न जगरनाथ ने माफिया डान बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के खिलाफ गवाही दी। इस मुकदमें में अभी फैंसला आना बाकी है। न्याय की आशा लिये कैप्टमन जगरनाथ स्वर्ग सिधार गये।