राहिल शरीफ ने कि पाकिस्तान के टॉप कमाण्डो से मुलाकात
जम्मू-कश्मीर के उरी में 18 जवानों की शहादत के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने सोमवार को अपने टॉप कमांडरों से मुलाकात की. पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने की भारत में उठ रही मांग के बीच शरीफ ने कहा कि उनकी सेना देश की सुरक्षा तैयारियों पर नजर रखे हुए है. जनरल शरीफ की अगुवाई में रावलपिंडी में हुई कोर कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में अंदरूनी और बाहरी सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई. सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक कॉन्फ्रेंस में सेना की ऑपरेशनल तैयारियों का भी जायजा लिया गया.
बयान के मुताबिक शरीफ सेना की तैयारियों को लेकर संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल हर तरह के हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जनरल शरीफ ने मीटिंग में कहा, ‘पाकिस्तान की एकता और संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाले हर कोशिश को नाकाम करने और हर चुनौती से निपटने के लिए हमारे सुरक्षा बल तैयार हैं.’