कौतुहल का केंद्र बने ट्रक से जाते हाथी, उत्पाती हाथीयों को भगाने दुधवा के चार हाथी रवाना
फारुख हुसैन
पलिया कलां. नेपाल के जंगल से रास्ता भटक कर पिछले कुछ दिनों से बरेली जिले के मीर गंज इलाके में घूम रहे उत्पाती हाथियों को वापस भेजने के लिए जो दुधवा से 4 हाथियों को ट्रक द्वारा बरेली भेजा गया है हाथियों के साथ एक एक्सपर्ट टीम भी बंगाल से पहुंच रही है।
आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से रास्ता भटक कर आए दो हाथियों पीलीभीत के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पहुंचकर फिर वहां से उत्तराखंड की सीमा से सटे कमरिया क्षेत्र से होते हुए बहेड़ी क्षेत्र में घुस गए हैं हाथी अब तक एक वनरक्षक समेत चार लोगों को मार चुके हैं पिछले कुछ दिनों से हाथी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भयानक उत्पात मचा रहे हैं जिसको लेकर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने दुधवा से 4 हाथी आंकने के लिए बुलाए हैं!