साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की बढ़ सकती है मुश्किलें, चश्मदीद ने शिनाख्त किया मोटरसाईकल
तारिक खान
मुम्बई. मालेगाव ब्लास्ट मामले में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढती हुई दिखाई दे रही है। मामले में सुनवाई के दौरान एनआईए के विशेष जज विनोद पाडलकर के सामने दो मोटरसाइकिलें और पांच साइकिलें पेश की गईं। एक चश्मदीद ने उस मोटरसाइकिल की पहचान की जो धमाके की जगह के क़रीब थी। कथित तौर पर गोल्डन रंग की एलएमएल फ़्रीडम मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
बताते चले कि महाराष्ट्र के 2008 के मालेगाव में एक धमाके में भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी आरोपी है। कई वर्षो तक जेल में इसी प्रकरण में रहने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर वर्तमान में ज़मानत पर है। मुम्बई में विशेष अदालत इस मामले में सुनवाई कर रही है।