जमीयत उलेमा ए हिन्द ने की राष्ट्रपति से असामाजिक तत्वों से सुरक्षा की मांग
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। मंगलवार सुबह जमीयत उलेमा ए हिन्द ने लोनी तहसील में नायब तहसीलदार उषा सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि देश मे रह रहे अल्पसंख्यको / मुस्लिमो ,दलितों ,आदिवासियों को देश मे कही न कही असुरक्षा महसूस हो रही है। कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त असामाजिक तत्व भीड़ को रूप लेकर मारपीट करती है और कई लोगो को पीट पीटकर जान से मार चुकी है। जो काफी निंदनीय है।
उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि ऐसी घटना की देश मे पुनरावर्त्ति न हो ऐसे ठोस कदम उठाए जाने अति आवश्यक है और झारखंड राज्य में हुई मौ0 तबरेज की हत्या के मामले में उनके परिजनों को सरकार से 1 करोड़ रुपया दिया जाए और परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नोकरी मिले। ऐसी घटनाओं में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्यवाही के लिये केंद्र सरकार व राज्य सरकार को निर्देशित किया जाए।जिससे कि देश मे रह रहे अल्पसंख्यक/मुस्लिम ,आदिवासी ,दलित अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके तथा जिस जिले में ऐसी घटनाएं हो रही है उस जिले के प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कठोर कार्यवाही की जाए।