एक ही बारिश ने खोल दिया विकासखंड रतनपुरा के विकास का राज़
बापूनन्दन मिश्र
थलईपुर (मऊ) मुसलाधार बरसात से एक तरफ जहां आम जन को राहत मिली वहीं दूसरी तरफ परेशानियों का सिलसिला भी शुरु हो गया। खडंजों एवं नालियों के किनारे जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसा ही हाल है विकासखंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत परमानंदपट्टी के रामपुर गाँव का जहाँ ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलाकिंग का कार्य तो करा दिया गया किन्तु जलनिकासी का कोई प्रबन्ध न किया गया जिससे रास्ते मे जल जमाव के कारण आने-जाने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।
पिछले दिनों हुई बरसात में गोपाल शर्मा के घर से फेंकू मिश्र के घर तक जल जमाव के कारण कई लोग फिसल कर गिर चुके हैं।इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।किन्तु पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं है।शायद किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं