तेलंगाना में जनता से मार खाई महिला अधिकारी पर हुआ एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज
ए जावेद
हैदराबादः तेलंगाना के कोमराम भीम असिफाबाद जिले के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों के हमले का शिकार हुई महिला वन अधिकारी के खिलाफ अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) उत्पीड़न निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के सिलसिले में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक विधायक के भाई को गिरफ्तार किया गया था।
यह मामला एक आदिवासी महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि महिला वन अधिकारी और उनके साथ आये कर्मियों ने घटना के दिन खेतों में उनके कामकाज के दौरान उनसे गाली-गलौच की थी। पुलिस ने बताया कि वन अधिकारी सी। अनिता और 15 अन्य के खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया।
कागजनगर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सत्यनारायण ने कहा कि कोमरम भीम आसिफाबाद जिले के सरसला गांव की आदिवासी महिला सरोजा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘हम जब खेतों में काम कर रहे थे तो वे वहां आए। वे हमारी जमीन जोतना चाह रहे थे, जिस पर हमने ऐतराज जताया। हमारे साथ गाली-गलौज की गई और जब हम डरकर खेतों से भाग रहे थे तो हमें जूतों से मारा गया। उन्होंने हमारे खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां की।’