धरती का सीना चीर रहे खनन माफिया
आफताब फारुकी
चील्ह मिर्जापुर। जनपद मिर्जापुर के मझवां ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा मटियारी में रात के अंधेरे मे जेसीबी व पोकलेन मशीनों से मानक को दरकिनार करके धरती का सीना छलनी किया जा रहा है। इसके बाद हाईवे पर मिट्टी भरकर बेचा जा रहा है। जिसमे रेलवे के हो रहे डबल लाईन के काम मे भी मिट्टी का कार्य तेजी से चल रहा है।
लेकिन कांट्रैक्ट लिए ठेकेदार भी सम्लित हो गये हैं खनन माफिया के साथ नाम रेलवे का और मिट्टी कहीं और बेचा जा रहा है, और होने लगा मिट्टी का गोरख धंधा। जबकि नियम के अनुसार 2 मीटर मिट्टी रायल्टी जमा कर किसान से एग्रीमेंट कराकर निकाल सकते हैं। पर यहां नियम को ताक पर रख कर 3 से 5 मीटर मिट्टी निकाला जा रहा है।
बरसात होने की वजह से 3 दिन से कार्य बंद है। मटियारी गांव सहित आस पास की जमीनों को तालाब बना दिया गया है। खनन किये गये सभी खेतों को देखकर कोई भी यह नही कह सकता कि यह वही पुराना गांव किनारे के खेत है। शासन प्रशासन की नियमों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से हो रहे खनन को कौन रोकेगा। शिकायत होने के बाद भी शासन मौन साधे है। मानक के बिपरीत खनन को देखकर एसा लगता है कि हम किसी बीहड़ मे आ गये हैं।।