खैराबाद मेला मैदान से अवैध कब्जे हटवाने के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे मांग
फारूख हुसैन
जनता में जागा विश्वास मुख्यमंत्री के एक खबरिया टीवी चैनल पर दिए गए लाइव बयान पर जनता का दिल जीतने वाले युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बन गए सभी समुदाय के लोगों के हीरो युवा मुख्यमंत्री के हर जवाब को जनता ने अपने कमरे में ध्वनि पैदा करने वाले हर उस यंत्र को बंद करके सुना जिससे आवाज पैदा हो रही थी और ऐंकर के हर सवाल का जवाब बिना किसी गुस्से या तैश में आकर जवाब देने के बजाय युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हर सवाल का जवाब दिल और जुबान से मुस्कुरा कर एक साथ दिया जो दिल में था वह जबान पर था उसको अपनी आवाज से किसी भी तरह की उसके अंदर कथनी और करनी में कोई फर्क नजर नहीं आया और हर सवाल का जवाब जनता सुनने के बाद अपने दिलों में मुख्यमंत्री को बसा लिया जिसमें उन्होंने कई बार जिक्र किया की अगर कहीं जमीनों पर कब्जा हो रहा है तो मुझे लिखकर भेजें इसी तरह हर सवाल की शालीनता पूर्वक जवाब दिए जाने पर खैराबाद की जनता की तरफ से भी एक उम्मीद की किरण जागने पर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र बकसरिया टोला के निवासियों के द्वारा जिनके पूर्वजों के शमशान घाट और मेला मैदान खैराबाद के सभी अवैध कब्जे हटवाने के लिए एक साथ खड़े हैं इसी मैदान पर धार्मिक स्थल मौजूद हैं इसके लिए आने वाले तहसील दिवस में जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी तथा उपजिला अधिकारी सीतापुर सदर जितेंद्र यादव और सिटी मजिस्ट्रेट रामसेवक द्विवेदी से अवैध कब्जे मेंले मैदान से हटाने की मांग तहसील दिवस में की जाएगी लगातार हो रहे खैराबाद में सरकारी जमीनों पर कब्जे के लिए मुख्यमंत्री से भी मांग वाला प्रार्थना पत्र अतिशीघ्र मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर डाला जाएगा जिसके जरिए उनसे मांग की जाएगी की सर्वप्रथम कब्जे में टट्टर से हो रही सरकारी जमीनों से टट्टर हटाए जाएं और उन टट्टर की आड़ में जो अवैध निर्माण हुए हैं उनको हटाया जाए और जहां पर अभी नीव भर कर 9 से 10 फिट ऊंचे कब्जे करके बाउंड्रीवाल तैयार की गई है उसकी बाउंड्रीवाल तोड़कर उन्हीं की नीलामी कराकर प्राप्त हुई शेष राशि से नगर पालिका की तरफ से पिलर तार के कांटे लगाकर नगरपालिका की जमीन का बोर्ड लगा दिया जाए ताकि भविष्य में आने वाली सरकारी योजनाओं मैं इस सरकारी जमीन का प्रयोग किया जा सके कस्बे के लोगों की तरफ से यह भी मांग की जाएगी कि 22 सितंबर से लेकर 21 नवंबर तक शिवपाल सिंह के द्वारा जो अवैध कब्जे हटाने की तारीख निश्चित की गई थी उसकी जानकारी दी जाय की खैराबाद के कितने मोहल्ले से कब्जे हटाए गए हैं इस वर्तमान नगर पालिका के कार्यकाल में धड़ल्ले से जमीने बेची जा रही है कई लोगों के द्वारा कस्बा बचाओ संगठन बनाने की बात भी सामने आ रही है जबकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी इस पक्ष में है कि कस्बे की सरकारी जमीनों को तार से घेर कर सुरक्षित किया जाना चाहिए ।