सीजेएम कोर्ट के आदेश पर चौक थाने के पूर्व एसओ शिव बचन सिंह यादव व मिठौरा प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सहित 4 पर दुष्कर्म का केस।
प्रदीप चौधरी
महराजगंज। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर चौक थाने के पूर्व एसओ शिव बचन सिंह यादव व मिठौरा प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी सहित 4 लोगो की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज कर विवेचना शुरू हो गयी है। फिलहाल तत्कालीन एसओ शिव बचन सिंह यादव इस समय निलंबित चल रहे हैं।
चौक थानाक्षेत्र की एक महिला ने सीजेएम कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत अपील की थी। जिसमे महिला ने कोर्ट को बताया था 11 मार्च 2016 को वह अपने निर्माणाधीन मकान पर थी। उसी समय शाम छह बजे तत्कालीन एसओ शिव बचन सिंह यादव अपने निजी चालक ओंकार, सिपाही मानवेन्द्र सिंह व पिपरिया गुरु गोविन्द राय के प्रधान व मिठौरा प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी के साथ पहुंचे और सभी ने निर्माणाधीन मकान की जमीन को विवादित बताते हुए दुर्व्यवहार किया। वहां मौजूद राजगीर व मजदूरों को भगा कर सभी ने मेरे साथ निर्माणाधीन मकान में दुष्कर्म किया। एसओ ने यह कहते हुए धमकाया कि जीडी में रवानगी दूसरी जगह करके आया हूं। ऐसे में तुम कहीं भी शिकायत करोगी, कुछ नहीं बिगड़ेगा।
इस मामले में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन एसओ शिव बचन सिंह यादव, अमरनाथ तिवारी, निजी चालक ओंमकार व कांस्टेबिल मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ धारा 376क, 376घ, 504, 506, 452 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की शुरू हो गयी।