आगरा – पिनाहट, बाह के समाचार मिराज परिहार के साथ जाने क्या हुआ बिजली चोरो के संग
महिला हुई जहर खुरानी का शिकार
आगरा-पिनाहट।कस्बा क्षेत्र में प्रियंका पत्नी रामवीर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी राजाखेडा धौलपुर रविवार को राजस्थान रोडवेज बस से अपनी ससुराल राजाखेडा से पिनाहट के गॉव मायका नगला दलेल आ रही थी। तभी बस में सकर के दौरान जहर खुरानी गैंग के सदस्यों ने महिला को अकेला पाकर जहरखुरानी का शिकार बना लिया। और उसके बैग में रखे सोने के आभूषण चार अगूठी दो जोडी झुमकी कुन्डल एवं दो हजार रूपये नगद चुरा लिये। और महिला को बेहोशी की हालत में कस्बा पिनाहट के दाउजी मन्दिर के पास छोडकर भाग गये। रास्ते पर गुजरने वाले ग्रामीणों ने महिला को बेहोशी में पडा देख हडकम्प मच गया। उन्हौने इसकी सूचना कस्बा पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहा महिला के होश आने पर उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस की सूचना पर महिला के परिजन भी अस्पताल पहुच गये थे उन्हौने अज्ञात जहर खुरानों के खिलाक थाने में तहरीर दी है।
अनियंत्रित होकर पल्टा टैम्पो एक की मौत
आगरा-पिनाहट । कस्बा भदरौली से एक डग्गेमार टैम्पो सवारी लेकर पिनाहट के लिए आ रहा था। जिसमें श्याम सिंह पुत्र कल्यान सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी पातीराम पुरा उदयपुर खालसा अपने नाती महेन्द्र पुत्र नाथूराम उम्र 14 वर्ष के साथ पिनाहट टैम्पो में बैठकर आ रहे थे तभी भदरौली पिनाहट मार्ग पर टैम्पो अनियंत्रित होकर पल्ट गया। जिसमें श्याम सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। और महेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं टैम्पो चालक टैम्पो को छोडकर भाग गया। टैम्पों को पलटा देख दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गये। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने टैम्पों को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाह भेज दिया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं परिजनों ने टैम्पो चालक के खिलाक थाना पिनाहट में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करायी है।
विधुत चोरी का मुकददमा दर्ज
आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र में विधुत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शनिवार को पिनाहट विधुत विभाग टीम द्वारा देवगढ और गंगाराम पुरा में एस डी ओ पिनाहट मोहित शर्मा के नेतृत्व में विधुत चोरों के खिलाक अभियान चलाया गया। जिसमें गॉव देवगढ निवासी शिम्भू सिंह व मुन्नालाल व गंगाराम पुरा निवासी प्रेम सिंह व मुकददम सिंह के यहॉ कटिया डालकर विधुत उपकरण चलाये जा रहे थे। टीम द्वारा चारों विधुत चोरों के खिलाक थाना पिनाहट में विधुत चोरी का मुकददमा दर्ज कराया गया है।
करंट से युवक की मौत,विधुतकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
आगरा-बाह।थाना क्षेत्र के अन्तगर्त गांव जरार निवासी जवाहरलाल पुत्र रामसेवक उम्र 40 बर्ष कस्बा जरार के चौधरी कोल्ड स्टोरेज पर काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक युवक शनिवार देर शाम रोजाना की भाँति कोल्ड पर गया था।तभी देखा कि कोल्ड स्टोरेज के सामने रास्ते पर एक विधुत हाईटेंशन लाईन का तार टूट कर लटक रहा था।जिससे कोई अप्रिय घटना होने का आदेशा था। युवक के भाई काआरोप है कि युवक ने टूटे तार को जोड़ने के लिए बिजलीघर स्थित विधुत विभाग के एसएचओ को फोन से जानकारी दी।जिस पर एसएचओ ने बिजलीघर पर कोई विधुतकर्मचारी नही होने की बात कही।और युवक से कहा कि में लाईन काट देता हूं आप बांस से विधुत तार को हटा देना।लाईन कटने के बाद युवक तार कोई हटा ही रहा था तभी विधुत लाइन को बिजलीघर से जोड़ दिया जिससे हाईकरंट लगने से युवक की मौत हो गई।युवक की मौत की सूचना पर परिजनों विधुत विभाग के जमकर हंगामा किया।युवक के भाई की तहरीर पर बाह पुलिस ने विधुतसबस्टेशन एसएचओ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकददमा दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जॉच कर रही है।
रिपोर्ट।नीरज परिहार रिपोर्टर (पिनाहट, बाह क्षेत्र )आगरा