वृक्षों को देवतुल्य सम्मान देना चाहिए-रंजीत गुप्ता
व्यापार मंडल द्वारा गांधी पार्क में किया गया वृक्षारोपण
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। हमें अपनी पुरानी संस्कृति को अपनाते हुए वृक्षों को देवतुल्य सम्मान देना चाहिए उक्त बातें हरा भदोही भरा भदोही कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ज्ञानपुर नगर के पूर्वी छोर पर स्थित गांधी पार्क उद्यान में व्यापार मंडल के सौजन्य से वृक्षारोपण करते हुए सभासद रंजीत कुमार गुप्ता ने कहा।
संगठन के अन्य वक्ताओं ने कहा कि वास्तव में पौधरोपण वाटिका को सजाने को ही नहीं अपितु सभी प्रकार के कुंठा और ग्रंथियों से मुक्त करने की रामबाण औषधि है। कहा कि वृक्षारोपण करना महान कार्य है। किन-किन पौधों के को बृक्ष बनाने की भी सभी की जिम्मेदारी है। हमें अपने घर पड़ोस खाली स्थान पर को में पेड़ लगाने और उन्हें की सेवा करने की प्रवृत्ति को नहीं बढ़ाएंगे तो आने वाले समय में हमारी आने वाली पीढ़ी को सुझाव व शुद्ध जल और शुद्ध भोजन भी नसीब नहीं होगा। उन्होंने परंपरागत पीपल, बरगद, श्रीफल, गूलर , तुलसी, नीम, अशोक, चितवन आदि पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाने का लोगों से आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत कुमार गुप्ता, संतोष वर्मा, मुकेश सेठ, प्रदीप रावत, आनंद सोनी, अमित उपाध्याय, राकेश यादव, पवन श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।